Saturday, June 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडागोण्डा में 1003 लोगों की जांच में मिले 81 टीबी के नए...

गोण्डा में 1003 लोगों की जांच में मिले 81 टीबी के नए मरीज

450 कार्यकर्ताओं की 150 टीमों ने चार दिनों में किया 1.17 लाख आबादी का स्क्रीनिंग

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। समाज को क्षय रोग यानि टीबी की बीमारी से मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत जिले में गत दो नवंबर से आगामी 11 नवंबर तक सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान (एसीएफ) चलाया गया है। अभियान के सफल संचालन एवं लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत आबादी तक विभाग की पहुँच को सुनिश्चित करने हेतु विभाग की जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टीमों द्वारा गांवों का नियमित भ्रमण किया जा रहा है। इसी के क्रम में शुक्रवार को डीसीपीएम डॉ आरपी सिंह, एनटीईपी के जिला समन्वयक विवेक सरन, आरकेएसके के जिला समन्वयक रंजीत सिंह, एसटीएस राहुल तिवारी व उनकी टीम द्वारा कर्नलगंज ब्लॉक के नया पुरवा, चंगेरिया तथा भंभुआ समेत कई अन्य गांवों का भ्रमण कर एसीएफ अभियान का गहनता से निरीक्षण किया गया। टीम ने टीबी मरीजो के घर जाकर उनका सत्यापन किया और ग्रामीणों से सरकार द्वारा टीबी के मरीजो को दी जा रही समस्त सुविधाओं तथा बीमारी से बचाव के उपाय बताये। इसके अलावा उन्होंने सम्बन्धित डीएमसी पर पहुंचकर स्लाइडों की चेकिंग भी की। निरीक्षण में पाया गया कि टीमें बनाये गये माइक्रोप्लान के अनुसार चल रही हैं तथा प्रशिक्षित कर्मी ही उक्त कार्य में लगाये गये है, जिसके लिये उन्होंने टीम की सराहना भी की।
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ मलिक आलमगीर ने बताया कि विभाग द्वारा गठित 150 टीमों द्वारा घर-घर भ्रमण कर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों के बलगम की जांच के दौरान टीबी पॉजिटिव पाए गए मरीजों का विभाग द्वारा त्वरित उपचार भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान में विभाग द्वारा जनपद की 10 प्रतिशत् आबादी यानि 3.74 लाख आबादी को लक्षित किया गया है, जिनमें से अब तक चार दिनों में 1.17 लाख की आबादी में गठित टीमों द्वारा भ्रमण कर लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 32 प्रतिशत् आबादी की स्क्रीनिंग व जाँच की गई। टीम द्वारा किये जा रहे क्षेत्र भ्रमण में लोगों की स्क्रीनिंग व पूछताछ के दौरान संदिग्ध पाए गये 1003 लोगों के बलगम की जाँच करायी गयी, जिसमें से अभी तक कुल 78 मरीज पाये गये। एसीएफ कार्यक्रम समाप्त होते ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टीबी फोरम/जिला टीबी टास्क फोर्स एवं एसीएफ समीक्षा बैठक करायी जायेगी।
इस अभियान में स्लम एरिया, दुर्गम क्षेत्र, कुपोषित आबादी, सघन आबादी, ईंट-भटटा तथा हाई रिस्क ग्रुप को विशेष रूप से शामिल किया गया है। शहरी क्षेत्र के अलावा 14 ब्लॉकों में कार्यक्रम चल रहा है। इसके लिए 450 स्वास्थ्य कर्मियों की 150 टीमे बनायी गयीं हैं। प्रत्येक टीम में तीन-तीन सदस्य हैं, जो चयनित क्षेत्र में घर-घर जाकर टीबी के लक्षणों व बचाव के बारे मे लोगों को जागरुक करती हैं। संदिग्ध लोगों का बलगम एकत्र कर टीम के सदस्यों द्वारा नजदीकी केन्द्र पर जांच हेतु भेज दिया जाता है। टीबी पॉजिटिव होने पर उनका दो दिवसों के भीतर इलाज आरम्भ कर दिया जाता है तथा निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह पाँच सौ रुपये दी जाने वाली धनराशि हेतु उनके नाम का अंकन निःक्षय पोर्टल पर कर दिया जाता है। टीमों के कार्यों के सत्यापन हेतु प्रत्येक पांच टीम पर एक सुपरवाइजर बनाये गये हैं, जिनकी कुल संख्या 30 है।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular