गोण्डा : बिना यूनिट ही थमा दिया दस हजार का बिल

गोण्डा |शहर में इस समय मीटर रीडर उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल थमा दे रहे हैं। किसी के बिल में यूनिट दर्ज नहीं है तो किसी का बिल एक महीने में करीब तीन गुना तक आ गया है।

झंझरी ब्लॉक अन्तर्गत जानकीनगर निवासी स्वामीनाथ ने एसडीओ को प्रार्थना पत्र देकर विद्युत बिल सही कराने की मांग की है। उनका कहना है कि बिल मेें बिना यूनिट दर्ज किए ही अधिक बिल निकाल दिया गया है। इसी तरह नैय्यर कालोनी निवासी नरसिंह वर्मा का कहना है कि मात्र 17 दिन में ही 3045 रुपये का बिल आया है। जो कि पहले की अपेक्षा करीब तीन गुना है। जानकीनगर निवासी जवाहर लाल का कहना है कि वह लगातार हर महीने बिजली बिल जमा करते हैं लेकिन दो महीने में ही 4832 रुपये का बिल आया है जबकि हर महीने लगभग 1200 या उससे कम ही आता था।हर महीने नहीं निकालते बिल : उपभोक्ताओं का आरोप है कि मीटर रीडर समय पर बिल नहीं निकालते हैं। कभी-कभी तो बिना बिल निकाले ही मोबाइल पर बिल जमा करने के लिए मैसेज आ जाता है।

error: Content is protected !!