गोण्डा-दवा लेने गई कक्षा नौ की छात्रा के साथ अस्पताल में रेप

परसपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य कें केद्र त्योरासी में शुक्रवार को दवा लेने गई एक तेरह वर्षीय कक्षा नौ की छात्रा के साथ रेप के साथ आप्राकृतिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। मां की तहरीर पर एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी युवक फरार है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी कक्षा नौ की छात्रा शुक्रवार को परसपुर सीएचसी के पीएचसी त्योरासी में दवा लेने गई थी। मोहर्रम का अवकाश होने के कारण अस्पताल बंद था। वहां पर मौजूद एक युवक ने छात्रा को वार्डब्वाय से चाभी मंगाकर दवा देने की बात कहकर रोक लिया। इसके बाद उसने चाभी मंगाकर अस्पताल खोला और छात्रा के साथ रेप किया। अस्पताल से घर पहुंची छात्रा ने परिजनों को रो-रोकर सारी बात बताई। परसपुर इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!