संशोधित : गोण्डा के एक विधायक के परिजन भी कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 418

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले में शनिवार की रात 33 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 416 हो गई है। इनमें जिले के एक विधायक के भाई भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि जिले के दूरस्थ क्षेत्र के भाजपा विधायक के भाई भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विधायक ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर उनके परिवार के सम्पर्क में आने वाले लोग अपनी जांच करवा लें। अब तक अस्पताल से ठीक होकर 246 मरीज घर जा चुके हैं। इनमें आज अस्पताल से छुट्टी पाने वाले दर्जन भर मरीज भी शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 162 हो गई है। जिले में अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार की जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए मरीजों में नगर क्षेत्र के आठ, बभनजोत के पांच, रुपईडीह के चार, मनकापुर के तीन, मुजेहना व हलधरमऊ के दो-दो तथा बेलसर, तरबगंज, झंझरी, नवाबगंज व कटरा बाजार विकास खण्ड के एक-एक मरीज शामिल हैं। नगर क्षेत्र के मरीजों में मेवातियान, आवास विकास, सिविल लाइंस निकट रघुकुल महिला विद्यापीठ व पीपल चौराहा के एक-एक तथा पटेल नगर व हाइडिल कालोनी के दो-दो मरीज शामिल हैं। ‘हिन्दुस्तान डेली न्यूज’ ने कल रात ही गैर आधिकारिक सूत्रों के हवाले से लगभग तीन दर्जन कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर दी थी। हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने 25 मरीजों की ही पुष्टि की थी। अब से कुछ देर पूर्व प्रसारित की गई खबर में त्रुटिवश खबर के शीर्षक में मा. विधायक के भी संक्रमित होने की बात आ गई थी। इसके लिए हमें खेद है।

error: Content is protected !!