गोंडा में विश्वविद्यालय को लेकर बढ़ी सक्रियता

विभिन्न संगठनों ने प्रभारी मंत्री व जन प्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। योगी सरकार की ओर से मंडल मुख्यालय पर मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए धन आवंटन के बाद से विश्वविद्यालय को लेकर गोंडा व बलरामपुर के बीच तकरार बढ़ गई है। बलरामपुर जनपद के लोगों की ओर से विश्वविद्यालय को वहां बनाए जाने को लेकर आंदोलन शुरू होने के बाद स्थानीय जनपद में भी विभिन्न संगठन सक्रिय हो गए हैं। विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर मंगलवार को जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेने आए जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर को विभिन्न संगठनों ने विश्वविद्यालय को मंडल मुख्यालय पर स्थापित किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर गठित विश्वविद्यालय संघर्ष मोर्चा के विभिन्न पदाधिकारियों ने जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे प्रभारी मंत्री श्री राजभर को ज्ञापन सौंपकर मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय को मंडल मुख्यालय पर पूर्व से चयनित स्थल ग्राम पंचायत डोमा कल्पी में बनाए जाने को लेकर मांग की। मोर्चा के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय के संबंध में विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, कर्नलगंज के विधायक अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, कैसरगंज के सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह आदि को भी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में इंकलाब फाउंडेशन के अविनाश सिंह, परसपुर विकास मंच के अरुण कुमार सिंह, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के अनिल श्रीवास्तव, जसपाल सलूजा, पेंशनर कल्याण संस्था के केवी सिंह, डोमा कल्पी के प्रधान प्रतिनिधि अरविंद पांडेय, जिला पंचायत सदस्य परसपुर तृतीय के प्रतिनिधि राजेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य साधु राम, कर्नलगंज क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल, सालपुर धौताल के प्रधान प्रतिनिधि देवप्रयाग अवस्थी, अभय सिंह आदि ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर मंडल मुख्यालय के डोमाकल्पी में विश्वविद्यालय की स्थापना कराए जाने की मांग की।

इसी क्रम में मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना मंडल मुख्यालय पर कराए जाने के लिए संयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा। महासंघ के मंडल अध्यक्ष व बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अनुशासन समिति के सदस्य रवि प्रकाश पांडेय एडवोकेट ने कहा कि तत्कालीन मंडलायुक्त श्री एसवीएस रंगाराव के प्रयास के बाद 2021 में ही परसपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत डोमाकल्पी में विश्वविद्यालय के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। समय-समय पर समाचार पत्रों के माध्यम से भी इस संबंध में आम जनता को जानकारी मिलती रही है। ऐसे में विश्वविद्यालय की स्थापना कहीं अन्यत्र न करके डोमाकल्पी में ही कराया जाए। संघ के मंडल उपाध्यक्ष अजय विक्रम सिंह, वरिष्ठ मंडल महामंत्री, चंद्र प्रकाश तिवारी, मंडल महामंत्री, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार पांडेय, प्रकाश चंद श्रीवास्तव, विनय कुमार त्रिपाठी, शशि मोहन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, अभिषेक उपाध्याय, अभिजीत तिवारी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, नागेंद्र कुमार शर्मा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, अखंडानंद तिवारी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य कल्पी में शुरू कराए जाने की मांग की है।

जरूरी अनुरोध

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक👇 पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, रोज शाम को 6 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा“(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।’’इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे विजय, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर हमें मैसेज कर सकते हैं।’

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :

रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें! 

error: Content is protected !!