गोंडा में मंत्री आशीष पटेल का ऐलान

भ्रष्टाचार पर ऐसी कार्रवाई करूंगा, जो बनेगी नजीर

स्ंवाददाता

गोंडा। उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि विभाग में कहीं भी भ्रष्टाचार मिला तो ऐसी कार्रवाई करेंगे कि लोग पीढ़ियों तक याद रखेंगे। शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे आशीष पटेल सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। वंचित वर्ग के मुद्दे पर बोलते हुए पटेल ने कहा कि वे समाज के दबे, कुचले व कमजोर वर्ग के लिए हर जरूरी मुद्दा उठाएंगे। इसके लिए उन्हें चाहे कुछ भी सहना पड़े। समाजवादी पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कुंभ मेले पर दिए बयानों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी को 2017 और 2022 में जवाब दिया है और 2027 में भी ऐसा ही जवाब देने वाली है।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर गोविंद पांडेय, कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक एवं स्थानिक अभियंता सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी सत्र से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं, जिससे यहां पर कक्षाएं संचालित की जा सकें। अपना दल (एस) पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में रामदीन वर्मा को गोंडा का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

error: Content is protected !!