गोंडा :पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय कुमार टम्टा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने बीते नौ वर्षों में गरीब, असहाय, मध्यम वर्ग से लेकर महिलाओं, युवतियों और दिव्यांगों के साथ ही सभी वर्ग के लोगों के लिए सबका साथ व सबका विकास के नारे को चरितार्थ किया। मोदी की सरकार ने देश से लेकर विदेश तक हर मोर्चे पर सफल रहते हुए विकास के नए आयाम गठित किए। वह गुरुवार को नंदिनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज में पार्टी की तरफ से कैसरगंज संसदीय सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस समय पूरे विश्व में कोरोना के कारण तबाही मची हुई थी, तब मोदी सरकार ने न केवल देश के 80 करोड़ लोगों को कोरोना काल में भोजन देने का काम किया, बल्कि 220 करोड़ वैक्सीन लगाकर लोगों को सुरक्षित किया।
सरकार ने देश को सुरक्षित करने के साथ ही पड़ोसी धर्म भी निभाया और पड़ोसी देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए भाजपा सरकार ने दुश्मन मुल्क को मौका पड़ने पर मुंहतोड़ जवाब दिया। सीमा पर सेना की पहुंच आसान बनाने के लिए अच्छी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार, पिछली सरकारों की अपेक्षा दोगुनी गति से विकास कार्य कराते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरी और कार्यों की गुणवत्ता भी बरकरार रखी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आवास, शौचालय, शिक्षा, स्वास्थ और सुरक्षा के साथ-साथ गरीबों की समृद्धि के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने पूरे देश में 11 करोड़ 72 हजार इज्जत घर बनवाकर बहू बेटियों की मर्यादा को सुरक्षित किया। 12 करोड़ घरों तक हर घर नल योजना से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया। जन औषधि केंद्रों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे चिकित्सकों की कमीशनखोरी पर लगाम लगा है। किसान सम्मान निधि की तारीफ करते हुए कहा कि यह किसानों को आर्थिक उन्नति का माध्यम बना है। इसके अलावा रेलवे, मेट्रो, स्वास्थ्य, एयरपोर्ट, आईआईएम, आईआईटी, मेडिकल कॉलेज, हाईवे आदि मुद्दों पर अहम काम हुआ है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में योजनाओं को अमल में लाने की कमी दिखी, लेकिन मोदी सरकार ने 2047 में भारत की आजादी के सौ साल पूरे होने पर देश को विकसित देश बनाने के लिए बाकायदा रोड मैप बना कर इस पर काम भी शुरू कर दिया है। मोदी सरकार ने देश के सशक्तीकरण पर फोकस किया, उन्होंने रेवड़ी कल्चर को बढ़ावा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में 12 करोड़ परिवारों एवं साठ करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का मेडिकल लाभ मिल रहा है। देश में 42 हजार अस्पताल इस योजना में कवर हैं, जहां जरूरतमंद लोग इलाज करवा सकते हैं। प्रेस वार्ता में कैसरगंज से पार्टी सांसद बृजभूषण शरण सिंह, जिलाध्यक्ष अमर किशोर बमबम आदि मौजूद रहे।