गोंडा : नंबरों को लेकर असंतुष्‍ट यूपी बोर्ड के छात्र 27 अगस्‍त तक भर सकते हैं परीक्षा का ऑनलाइन फार्म

गोंडा  | अपने प्राप्तांकों से असंतुष्ट दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए यह सुनहरा अवसर है। इसके लिए उन्हें विभागीय वेबसाइट पर पुनः ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिससे वे 18 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच होने वाली यूपी बोर्ड बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त है।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि दसवीं बारहवीं के परीक्षार्थी एक अथवा अधिक अथवा सभी विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अंक सुधार की ये बोर्ड परीक्षाएं 18 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच होंगी। परीक्षा 3 घंटे की बजाए 2 घंटे की होंगी। बोर्ड परीक्षा पटल देख रहे सहायक प्रवीण सिंह ने बताया कि इसके लिए कोई शुल्क भी नही लिया जाएगा। इन परीक्षाओं के आधार पर बोर्ड परिणाम इसी सत्र 2020- 21 में ही जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा की स्कीम भी जल्द जारी कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!