Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडागोंडा: धोखाधड़ी से भूमि बैनामा से आहत एक-एक कर दो भाइयों की...

गोंडा: धोखाधड़ी से भूमि बैनामा से आहत एक-एक कर दो भाइयों की मौत

गोंडा | पंचायत गजसिंहपुर के टीका बगिया में धोखाधड़ी से भूमि लिखवाने से आहत छोटे भाई की हुई संदिग्ध  मौत के बाद अब रविवार को बड़े भाई रामअधीन लोध की भी फांसी से लटककर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार को वह घर के बाहर चारपाई पर लेटा हुआ था। रविवार सुबह उनका शव गांव के बाहर खेत में लगे एक बबूल के पेड़ में रस्सी के सहारे लटकता हुआ पाया गया। पुलिस कार्रवाई से बचकर वह बराबर परिवारजनों को धमकी देता रहा है। इसी बीच दबंग के करतूत से आहत पांच माह पूर्व दस अप्रैल को छोटे भाई रामसूरत ने पहले फांसी लगा ली। मृतक की पत्नी का आरोप है कि वही दबंग इधर लगातार कई दिनों से फिर घर आकर निर्मित कालोनी को बैनामा बताकर खाली करने या उसके एवज में पांच लाख रुपए की मांग करता रहा। जिसके बाद यह घटना हुई। उन्होंने शंका व्यक्ति की है उसके पति को फांसी पर लटकाकर आत्म हत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि फांसी पर लटकने की सूचना पर शव पीएम भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular