गोंडा चैलेंज कप में लखनऊ व बहराइच की टीम बनी विजेता
मात्र 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गई अयोध्या की पूरी टीम
अपर पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को दिया पुरस्कार व प्रमाण पत्र
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशन में गोंडा क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) द्वारा कराए जा रहे अन्डर-16 राज्य स्तरीय टूर्नामेंट (गोंडा चैंलेंज कप-2023) में शनिवार को खेले गए दो मैचों में लखनऊ तथा बहराइच जिलों की टीमें विजेता रहीं। इन टीमों ने क्रमशः अयोध्या व जालौन जिले की टीमों को परास्त किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पराजय से कभी निराश मत होना। आत्म अवलोकन करना। एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। यूपी महिला क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन इशरत महमूद ने सभी को आशीर्वाद दिया।
श्री रघुकुल विद्यापीठ क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए चौथे मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुमित भूषण शरण सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ किया। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जालौन के मध्य खेले गए 30-30 ओवरों के मैच में बहराइच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर सत्यम साहू ने 36 गेंदों की मदद से नौ चौका, दो छक्का जड़ते हुए 57 रन बनाकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया। कार्तिकेय सिंह ने 23 रन का योगदान देते हुए आठ ओवरों में 88 रन की भागीदारी की। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आकाश गोंड ने शानदार 51 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। कप्तान तुषार सोनी में कप्तानी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 52 रन बनाए। अंत के ओवरों में तुफैल अहमद ने तेज 22 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 249 रन पहुंचाया और जालौन की तरफ से अरशद खान और लकी जादौन ने दो-दो और सक्षम त्रिपाठी ने एक विकेट लिया।

टीम बहराइच द्वारा दिए गए 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जालौन की टीम ने सधी शुरुआत करते हुए अऊसाद खान के 36 रन और ओम प्रिय शाक्य के 56 रनों की बदौलत 15 ओवर में 96 रनों की साझेदारी की। कार्तिकेय सिंह ने साझेदारी को तोड़ा। साझेदारी टूटने के बाद कोई अन्य बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका। कार्तिकेय सिंह ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए। मयंक ,तुषार, इनामुल, आकाश ने एक-एक विकेट लेकर जालौन की टीम को 187 रनों पर सीमित कर बहराइच की टीम ने मैच को 62 रनों से जीत लिया। जालौन की पारी के अंत में अंकित योगिक 13 गेंद में 26 रन, दो चौके और दो छक्के और सक्षम त्रिपाठी ने तीन चौके लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
जवाहर लाल स्टेडियम पर आज अयोध्या और लखनऊ की टीमों के मध्य खेले गए चौथे मैच का शुभारम्भ राजश्री इंटरप्राइजेज के सौरभ सिंह ने किया। लखनऊ की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। अयोध्या की तरफ से अभिषेक और ओमकान्त ने पारी की सधी हुई शुरुआत करते हुए पांच ओवर में अपनी टीम का स्कोर 21 रन कर दिया। लेकिन सात रन के निजी स्कोर पर ओमकांत को बोल्ड करने के बाद लखनऊ के तेज गेंदबाज मानवेंद्र ने हैट्रिक लगाते हुए टीम अयोध्या की कमर तोड़ दी। उसके बाद अभिषेक भी मात्र 11 के स्कोर पर आदित्य के द्वारा बोल्ड कर दिए गए। अयोध्या के कप्तान विश्वजीत मिश्र एक छोर पर खड़े थे, लेकिन दूसरे छोर से विकटां का पतझड़ लगा हुआ था। मानवेंद्र के छह और आदित्य के चार शानदार विकेट की वजह से अयोध्या की पूरी टीम मात्र 33 रन पर पवेलियन लौट गई। 30 ओवर में 34 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने कार्तिकेय के नाबाद 14 और विकास मौर्य के 19 रनों पर अभिषेक के हाथों आउट होने के बावजूद 5.1 ओवर में ही मात्र एक विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाकर बहुत ही आसानी से यह मैच जीत लिया। छह ओवर में मात्र 17 रन देकर हैट्रिक समेत छह विकेट हासिल करने वाले मानवेंद्र चौहान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर महेंद्र सिंह छाबड़ा, विवेक लोहिया, राशिद हुसैन चांद, केके मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, देवा, मोहम्मद अख्तर, आफताब आलम आदि मौजूद रहे।

रविवार को होने वाले मैच
जीसीए के जन सम्पर्क अधिकारी जानकी शरण द्विवेदी ने बताया कि मैच के चौथे दिन रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन व क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की टीमों के मध्य मुकाबला होगा। आरबी राव मेमोरियल हास्पिटल के संचालक व वरिष्ठ अस्थि रोग शल्यक डा. डीके राव मुख्य अतिथि के रूप में मैच का शुभारम्भ करेंगे।

यह भी पढें :
*आपके अपने शहर गोंडा में शुरू हो रहा है “रेडियो अवध”; तो इसे सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh
*और रोजाना प्रातः 07 बजे से सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना”, 08 बजे से “गोनार्द वाणी” में सुनें निर्गुण भजन, मध्यान्ह 12 बजे और शाम 06 बजे सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का कार्यक्रम “Hello Gonda”*
*इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे राशि, आरजे कनिका, आरजे नील, आरजे कबीर और आरजे अमित द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम*
*तो डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का*
क्या आप आरजे बनना चाहते हैं?
रेडियो जॉकी (RJ) के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवक युवतियों के सहयोग के लिए तैयार है रेडियो अवध 90.8! प्रशिक्षण के लिए संपर्क करें : 9554000908
मार्केटिंग के लिए युवक चाहिए…
रेडियो अवध 90.8 FM को मार्केटिंग के लिए इच्छुक उत्साही युवक एवं युवतियों की आवश्यकता है। आकर्षक वेतन एवं बोनस भी देय है। संपर्क करें : 9554000908/ 9628000908
रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!