IMG 20240608 WA0201

गैसड़ी नवनिर्वाचित विधायक राकेश यादव ने मां ज्वाला महारानी मन्दिर में पूजन अर्चन किया

रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर।
गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक राकेश यादव ने नगर के प्रसिद्ध श्री ज्वाला महारानी मन्दिर में पूजन, अर्चन व कराह कर जनपद व गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
नवनिर्वाचित विधायक राकेश यादव ने उतरौला विकास समिति अध्यक्ष/वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार के आवास पर पहुंचने
पर सभी साथियों ने फूल मालाओं से नवनिर्वाचित विधायक राकेश यादव का स्वागत किया व शिष्टाचार भेट कर उपचुनाव में विजयी होने बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व चैयरमैन प्रत्याशी मलिक एजाज, प्रदेश सचिव अंसार अहमद खां,
जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र कुमार तोप सिंह,जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यकसभा बहलोल नियाजी, गन्ना चैयरमैन अतीक अहमद खा,राकेश यादव,राजू प्रधान,उतरौला विकास समिति महासचिव मोहम्मद इजहार खां पप्पू,जिला पंचायत सदस्य रामदयाल यादव, कृष्ण कुमार यादव,सभासद मोहम्मद शकील,हैदर, शिवकुमार कसौधन
समेत सभी साथी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!