गैंगेस्टर ने अदालत में किया आत्म समर्पण
गोंडा। पुलिस टीम पर हमला करने वाले गैंगस्टर भाईजी तिवारी ने सोमवार को दीवानी परिसर में स्थित गैंगेस्टर अदालत में सरेंडर कर दिया। हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दीवानी परिसर के आस-पास घेराबंदी कर रखी थी। मगर पुलिस को चकमा देकर वह सरेंडर कर गया।
बता दें कि मनकापुर कस्बे के गायत्री नगर के रहने वाले महेन्द्र नाथ उर्फ भाईजी तिवारी समेत पांच लोगों के खिलाफ गिरोह बनाकर जालसाजी करके एटीएम से पैसे उड़ाने के मामले में पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। मगर पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। रविवार को सूचना मिलने पर कोतवाली मनकापुर के दरोगा संजीव वर्मा ने टीम के साथ शहर के विष्णूपुरी कॉलोनी में छापा मारा तो गैंगेस्टर भाईजी तिवारी के साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और गैंगेस्टर फरार हो गया था।
पुलिस ने सोमवार को दीवानी कचेहरी के आस-पास गैंगेस्टर भाईजी तिवारी को पकड़ने का जाल बिछाया। मगर उसने पुलिस से बचते बचाते गैंगेस्टर अदालत में आत्मसर्पण कर दिया।