गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर से जुड़े जांच आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने का आदेश

– सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आयोग की सिफारिशों पर उचित कदम उठाए उप्र सरकार

नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर की जांच के लिए गठित आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने आयोग की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर भी डालने को कहा। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि आयोग की सिफारिशों पर उचित कदम उठाएं। जस्टिस बीएस चौहान की अध्यक्षता वाले आयोग ने जांच कर रिपोर्ट दी है।

विकास दुबे एनकाउंटर मामले में 22 जुलाई 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बीएस चौहान के नेतृत्व में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया था। दो जुलाई 2020 को बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने सीओ बिल्हौर देवेन्द्र कुमार मिश्र और एसओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। इसके सात दिन बाद विकास दुबे ने मध्यप्रदेश में आत्मसमर्पण कर दिया था। वहां से लखनऊ लाते समय विकास दुबे ने भागने का प्रयास किया और पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई थी।

संजय/पवन

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!