गैंगस्टर भूपेंद्र बाफर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
मेरठ (हि.स.)। एसटीएफ ने मेरठ के कुख्यात गैंगस्टर भूपेंद्र बाफर को गिरफ्तार कर लिया है। जानसठ कोतवाली क्षेत्र में कोर्ट से पेशी से लौटते समय शातिर बदमाश रोहित सांडू को पुलिस अभिरक्षा से भूपेंद्र बाफर ने ही छुड़ाया था। अब पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।
जानी थाना क्षेत्र के बाफर गांव निवासी भूपेंद्र बाफर का अच्छा-खासा आपराधिक इतिहास है। वह जानी ब्लॉक का प्रमुख रहा चुका है। दो जुलाई 2019 को कोर्ट से पेशी से लौटते समय शातिर बदमाश रोहित सांडू को जानसठ क्षेत्र में एक ढाबे पर खाना खाते समय पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाया लिया गया था। इस दौरान एक उप निरीक्षक शहीद हो गए थे। इस घटना को भूपेंद्र बाफर ने अंजाम दिया था। इस मामले में भूपेंद्र बाफर समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। भूपेंद्र बाफर पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। कोरोना काल में भूपेंद्र बाफर को जमानत मिल गई थी। तब से भूपेंद्र कोर्ट में पेश नहीं हुआ था। कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद पुलिस ने रोहित सांडू समेत दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया था। एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि गंगानगर थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र बाफर को बुधवार को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एसटीएफ ने भूपेंद्र बाफर को गंगानगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है।
कुलदीप
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310