गिरफ्तार हुए बिशप पीटर बल्देव, न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए जेल
लखनऊ(हि. स.)। प्रयागराज के महात्मा गांधी मार्ग निवासी और यूपी गैंगस्टर एक्ट में आरोपी बिशप पीटर बल्देव को लखनऊ के हजरतगंज थाने की पुलिस ने मेरठ जनपद में जाकर गिरफ्तार किया है।
हजरतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि बिशप पीटर पर प्रयागराज के थाना शाहगंज और थाना सिविल लाइन में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। लखनऊ के हजरतगंज थाने में भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। इसके बाद यूपी गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत हुआ तो पुलिस टीम ने बिशप की तलाश की और मेरठ में लोकेशन मिलने पर वहां जाकर उसकी गिरफ्तारी की।
उन्होंने कहा कि मेरठ में गिरफ्तारी के बाद बिशप को लखनऊ लाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और वहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कामयाबी के लिए अपर पुलिस उपायुक्त राघवेंद्र मिश्रा ने टीम को बधाई दी है।
शरद
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310