गिरफ्तार गैंगरेप आरोपी ने बताए 13 साथियों के नाम, 17 ने की थी दरिंदगी
राज्य डेस्क
रांची। झारखण्ड के दुमका जिले में घांसीपुर के पास महिला से गैंगरेप मामले में गिरफ्तार एक आरोपी मंगल मोहली उर्फ मामू जेल भेज दिया गया। दुमका के एसपी अम्बर लकड़ा ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपी मंगल मोहली ने पूछताछ में न केवल अपना अपराध स्वीकार कर लिया बल्कि इस कांड में संलिप्त 12-13 सह अभियुक्तों का भी नाम बता दिया है। एसपी ने कहा कि जांच जारी रहने के कारण अभी संलिप्त सभी आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। एसआईटी इस मामले में लगातार छापामारी की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही शेष आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी। बता दें कि पीड़िता ने अपने साथ 17 लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। चाकू की नोक पर पति के सामने मंगलवार को देर शाम करीब 7 बजे से रात 12 बजे तक दंरिदों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में पीड़िता के बयान पर दुमका मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें : सीबीआई की कस्टडी से 45 करोड़ का 103 किलो सोना गायब!
पीड़िता ने दंड प्रक्रिया संहिता के धारा 164 के तहत न्यायालय में जो बयान दर्ज कराया है उसमें भी पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान की पुष्टि की है। अपने बयान में पीड़िता ने कहा है कि सामूहिक दुष्कर्म के दौरान उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी किया गया है। एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है। हर बिन्दु की सघन जांच की जा रही है। एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि पीड़िता के मेडिकल जांच की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है पर मौखिक रूप से दी गई जानकारी के मुताबिक मेडिकल जांच में भी गैंगरेप की पुष्टि हुई है। एसपी ने बताया कि मेडिकल बोर्ड के द्वारा पीड़िता का मेडिकल जांच किया गया है। पत्रकार सम्मेलन में पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार, दुमका मुफस्सिल थाना के थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह और महिला थाना की थाना प्रभारी श्वेता कुमारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : SP को गोली मारने की धमकी देने वाला सिपाही बर्खास्त
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310