गाजे बाजे के बीच पुलिस ने टॉप टेन अपराधी की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की

रायबरेली(हि.स.)। पुलिस ने रविवार को जिले की टॉप टेन में शुमार एक अपराधी की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की। गाजे बाजे के साथ आये पुलिस बल की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी रही।

 जिलाअधिकारी के आदेश पर की गई इस कारवाई में अपराधी का 90 लाख की कीमत का एक मकान व एक एक्सयूवी 500 वाहन भी है। 
 नगर कोतवाली क्षेत्र के शाह टोला निवासी राजीव कुमार उर्फ राजू सोनार शातिर अपराधी है, उस पर 22 मुकदमें गंभीर धाराओं में दर्ज है। उस पर हत्या के प्रयास, विस्फोटक अधिनियम, गिरोहबंद अधिनियम, गुंडा एक्ट के तहत कारवाई हो चुकी है।
 जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने अपराधी राजू सोनार की संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया था। रविवार को पुलिस उपाधीक्षक अंजनी कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम राजू सोनार के घर पहुंची। पुलिस बल के साथ ढोल बजाने वाले लोग भी थे। जुलूस के साथ आई पुलिस ने अपराधी की 90 लाख की कीमत का दो मंजिला मकान व 15 लाख,10 हजार कीमत की एक एक्सयूवी गाड़ी भी जब्त की है। कुल 1 करोड़, 5 लाख 10 हजार की कीमत की संपत्ति जब्त की गई है।
 अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी टॉप टेन में शामिल अपराधियों पर कारवाई की जा रही है। इसके पहले भी इस तरह की कारवाई हो चुकी है।

error: Content is protected !!