गाजियाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, 24 सवारियां चोटिल
गाजियाबाद (हि.स.)। मसूरी थाना क्षेत्र में पुराने टोल टैक्स के पास एनएच-9 पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार सवारी बस अनियत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिसमे सवार करीब 24 सवारियों को मामूली चोटें लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उनके घरों को भेज दिया गया।
साहिबाबाद से पिलखुआ जाने वाली एक निजी ऑपरेटर की बस मंगलवार को पिलखुआ जा रही थी। बस में दो दर्जन सवारी मौजूद थी। जैसे ही बस डासना में पुराने टोल टैक्स के पास पहुंची तो चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर से जाकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने उसको पलटे देखा तो मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी पुलिस व स्थानीय लोगों ने बस में मौजूद सवारियों को किसी तरह निकाला और अस्पताल भेजा। हालांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। क्रेन से बस को रास्ते से हटाया गया है और सवारियों को इलाज के लिये निजी अस्पताल में भेजा।