गाजियाबाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया एनडीआरएफ चिकित्सालय का उद्घाटन

-प्राकृतिक आपदा में एनडीआरएफ का कार्य प्रशंसनीय : हर्षवर्धन

 -किसी भी आपदा क्षेत्र में मिनटों में स्थापित होगा एनडीआरएफ का मूवएबल चिकित्सालय


-दस बेड की क्षमता का होगा वातानुकुलित चिकित्सालय, पूरा सिस्टम नटबोल्ट फिक्सर पर टिका है
गाजियाबाद। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने शनिवार को यहां कमला नेहरू नगर में बनाए गए नेशनल डिजास्टर रिस्पोंर्स (एनडीआरएफ) के दस बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल का उद्घाटन किया। 
यह अस्पताल सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई),रुड़की के सहयोग से वाहिनी के कर्मियों तथा उनके परिजनों के लिए बनाया गया है। इस अवसर पर एनडीआरएफ के महानिदेशक कएसएन प्रधान, महानिदेशक सीएसआईआर शेखर सी मांडे भी मौजूद रहे।इस अवसर पर डा.हर्ष वर्धन ने कहा कि कोरोना काल हो या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा एनडीआरएफ ने हमेशा प्रशंसनीय काम किया है। पूरे देश को इस बल की कर्तव्य निष्ठा पर गर्व है। बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि दस बेड की क्षमता का यह पूर्णतया वातानुकूलित चिकित्सालय सभी प्रकार की आधुनिकतम एवं आधारभूत सुविधाओं से लैस है। भवन निर्माण के क्षेत्र में वैज्ञानिक तथा तकनीकी विकास के लिये समर्पित अग्रणी संस्था सीबीआरआई, रुड़की ने इस चिकित्सालय का निर्माण किया है।इस चिकित्सालय में ओपीडी, डिस्पेंसरी तथा विभिन्न प्रकार के टेस्ट के लिए लैबोरेटरी की भी व्यवस्था है। ब्लड प्रेशर तथा आक्सिजन की मात्रा जाँचने के लिए पैरा मानिटर, ईसीजी मशीन तथा डिफिब्रिलेटर से लैस  चिकित्सालय के प्रत्येक बेड तक आक्सीजन की पाइप लाइन की व्यवस्था भी की गई है। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड व क्वारेंटाइन वार्ड की भी व्यवस्था की गई है। अस्पताल में सेंसर चलित वाशिंग प्वाइंट्स तथा हैंड सेनीटाइजेशन प्वाइंट्स दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि सीएसआईआर-सीबीआरआई द्वारा इस अस्पताल का डिजाइन इस प्रकार से तैयार किया है कि इसे जल्दी से जल्दी लगाने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर आसानी से आपदा प्रभावित क्षेत्रा में ले जाकर पुनः स्थापित किया जा सकता है। चिकित्सालय के उद्घाटन के उपरांत  मुख्य अतिथि तथा अन्य आगंतुकों ने एनडीआरएफ कर्मियों के साथ मिलकर पौधरोपण भी किया।

error: Content is protected !!