गाजियाबाद : बाजार, रेस्त्रां, मॉल्स में घूम-घूमकर कोरोना मरीजों की तलाश करेगा स्वास्थ्य विभाग
गाजियाबाद । स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर सर्तक हो गया है। ऐसे में विभाग ने मरीजों की तलाश के लिए बाजार, रेस्त्रां और मॉल्स में घूमने और उनकी फोकस टेस्टिंग करने का फैसला किया है। अब किसी भी बाजार, मॉल्स में जाकर कोरोना की जांच रैंडम शुरू की जाएगी। जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया है। मरीजों की पहचान होते ही उन्हें आइसोलेट कर दिया जाएगा। जिससे संक्रमण अधिक न फैल सके।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जुलाई माह में अब तक सबसे कम कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा आया है। इतना ही नहीं, जुलाई में दो दिन तक लगातार मरीजों की संख्या शून्य भी रही है। हालांकि अभी तक दो से चार मरीज औसतन आ रहे हैं। ऐसे में जिले को अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कवायद में जुट गया है। इसके लिए फोकस टेस्टिंग पर फोकस किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फोकस टेस्टिंग के दौरान बाजार, सैलून, ब्यूटी पार्लर, दुकानें, शोरूम, रेस्त्रां में रैंडम चेकिंग की जाएगी। शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस बार फोकस टेस्टिंग कराई जाएगी। इसके अलावा दिल्ली बॉर्डर से सटे अतिसंवदेनशील इलाकों को भी इस अभियान में शामिल किया गया है।
फोकस टेस्टिंग के लिए 14 स्थाई बूथ बनाए गए हैं, जहां करीब 30 टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा 10 मोबाइल बूथ हैं, जहां 14 टीमें तैनात की गई है।
इस अभियान की शुरुआत इसी सप्ताह कर दी जाएगी। जिले में कोरोना संक्रमण की दर 0.25 से घटकर 0.07 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिले में संक्रमण के फैलाव को बढ़ने से रोकने के लिए फोकस टेस्टिंग की जाएगी, ताकि संक्रमण का समय रहते पता चल सके और कोरोना फैलने से रोका जा सके। चूंकि गाजियाबाद में काफी संख्या में लोग दिल्ली आते जाते हैं। दूसरी लहर में संक्रमण फैलने की दर को देखते हुए यह अभियान चलाया जाएगा।