गाजियाबाद : उचित तापमान में रखी जाएगी कोविड वैक्सीन, तैयारी पूरी
-44 आईएलआर के अलावा चार और मिले, 25 आईएलआर और मिलेंगे
गाजियाबाद (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से निजात की तैयारी जोरों पर है। जल्द ही वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। इससे पहले वैक्सीन के रखरखाव की तैयारी पूरी कर ली गई है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डाू. विश्राम सिंह ने बताया कि जनपद में पहले से ही 44 आईएलआर (आइस लाइंड रेफ्रीजरेटर) और 56 डीप फ्रीजर मौजूद हैं। हाल में ही शासन से चार आईएलआर और मिल गए हैं। अभी शासन से 25 आईएलआर जनपद को और मिलेंगे। कोल्ड चेन को रेनोवेट किया जा रहा है।
जनपद वैक्सीन के सुरक्षित रखरखाव के लिए तैयार है। अनुमान है कि यह वैक्सीन जनवरी तक जिला स्वास्थ्य विभाग को मिल सकती हैं। इसके बाद ही वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा।
डॉ. सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में वैक्सीन रखने के लिए कक्ष के रेनोवेशन का काम अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश सरकार से निर्देश पहले ही मिल चुके हैं। वैक्सीन किस तापमान में रखा जाना है, इस संबंध में शासन की गाइडलाइन का पालन करने के लिए जनपद में पूरी व्यवस्था है।
उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण महानिदेशक का पत्र मिलने के बाद जनपद में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में वैक्सीन रखने के लिए सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। इसे पीएचसी तक ले जाने के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं।
डॉ. सिंह ने बताया कि जनपद में स्थापित कोल्ड चेन में 44 आईएलआर और 56 ड्रीप फ्रीजर आईएलआर पहले से ही हैं। यह सभी उत्तम स्थिति में भी हैं। अन्य जरूरी उपकरण शासन से मंगाए जा रहे हैं। शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। वैक्सीन आने पर सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को लगाई जाएगी। इसके लिए सूची तैयार की जा रही है। अगले चरण की तैयारी के बारे में भी विचार चल रहा है।
पहले चरण में 25,000 हेल्थ वर्करों को लगेंगे टीकेजिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के टीकाकरण के लिए डाटाबेस तैयार कर लिया गया है। जनपद में सरकारी क्षेत्र की 116 और निजी क्षेत्र की 915 इकाईयां हैं। निजी क्षेत्र की इकाईयों में क्लीनिक भी शामिल हैं, सभी का डाटा प्राप्त हो गया है, सभी इकाईयों में कुल 25,000 स्वास्थ्य कर्मी हैं। यानी पहले चरण में करीब 25,000 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।