गाजियाबाद:पॉश कालोनी राजनगर में उद्यमी के घर में डकैती
-पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई वारदात
गाजियाबाद (हि. स.)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भले ही पुलिस आये दिन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर रही हो, उन्हें गोली मार रही हो, लेकिन बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है। इसी कड़ी में कविनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजनगर में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बुजुर्ग दंपति को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर बदमाशों ने लाखों की लूट को अंजाम दिया है। पीड़ित शहर के जाने-माने उद्यमी हैं और पूर्व महापौर आशु वर्मा के मामा हैं।
राजनगर इलाके में रहने वाले सुरेंद्र वर्मा कई फैक्ट्रियों के मालिक हैं। वे अपनी बुजुर्ग पत्नी के साथ अकेले मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि आज तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच उनके घर का ताला काटकर बदमाश अंदर घुसे और चोरी करने लगे ।आवाज सुनकर सुरेंद्र की आंख खुली तो उन्होंने चार बदमाशों को अपने सामने पाया। बदमाशों में तीन के हाथों में चाकू तथा एक के हाथ में तमंचा था। बदमाशों ने उन्हें चाकू दिखाकर धमकाया और कहा कि उन्हें ऑपरेशन कराना है। दो लाख रुपये दीजिये। सुरेन्द्र ने कहा कि उनके पास तो रुपये नही हैं । इसके बावजूद बदमाश डेढ़ लाख की नगदी तथा ढाई लाख रुपये के आभूषण लूट कर फरार हो गए। खास बात यह है कि बदमाश अपने साथ गैस कटर भी लाये थे तथा गैस कटर से ही दरवाजा काटकर कोठी के अंदर घुसे थे।
बदमाश जाते समय घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गये हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। कवि नगर थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द पुलिस बदमाशों तक पहुंच जाएगी।