गाजियाबाद:पुलिस उपमहानिरीक्षक ने 25 निरीक्षक व उपनिरीक्षकों का तबादला किया
गाजियाबाद(हि. स.)। पुलिस व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने 25 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया है। श्री पाठक ने सभी को अपना प्रभार तत्काल ग्रहण करने और जनहित में पारदर्शिता के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिसारे निरीक्षक अपराध थाना मुरादनगर से निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली,अजय कुमार क्राइम ब्रांच से निरीक्षक अपराध थाना सिहानीगेट,
निरीक्षक श्रीमती बबीता तोमर निरीक्षक अपराध महिला थाना से निरीक्षक अपराध थाना लोनी,मदन पाल निरीक्षक अपराध थाना लोनी बॉर्डर से निरीक्षक अपराध थाना साहिबाबाद बनाकर भेजा गया है।
उपनिरीक्षक अंकित कुमार पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज बाईपास थाना विजयनगर, शशिपाल भारद्वाज पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज निवाड़ी रोड थाना मोदीनगर, रविशंकर पाण्डेय पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज शहीदनगर थाना साहिबाबबाद, संजय कुमार द्विवेदी पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज मोहननगर थाना साहिबाबाद,मनीष चौधरी चौकी इंचार्ज डासना गेट थाना कोतवाली से चौकी इंचार्ज नेहरू गार्डन थाना खोड़ा, सुरेश कुमार चौकी इंचार्ज नेहरू गार्डन से थाना सिहानीगेट,
महेशचंद चौकी इंचार्ज निवाड़ी रोड थाना मोदीनगर से थाना खोड़ा,अशोक कुमार राठी थाना सिहानीगेट से थाना खोड़ा, मनोज कुमार पुलिस लाइन से थाना साहिबाबाद, सुरेंद्र कुमार पुलिस लाइन से थाना साहिबाबाद, मैयादीन सिंह पुलिस लाइन से थाना मोदीनगर, विनोद कुमार पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज डासना गेट थाना कोतवाली,मौ0 सलीम पुलिस लाइन से थाना मसूरी, प्रदीप शर्मा पुलिस लाइन से थाना मसूरी,तेजेंद्र पाल सिंह सिंह पुलिस लाइन से थाना मसूरी, डॉ.रामसेवक चौकी इंचार्ज मोहन नगर थाना साहिबाबाद से थाना लोनी, अभिनव कुमार चौकी इंचार्ज बाईपास थाना विजय नगर से थाना मसूरी,प्रमोद कुमार चौकी इंचार्ज शहीदनगर थाना साहिबाबाद से थाना मोदीनगर,विनोद कुमार पुलिस लाइन से थाना कवि नगर,सौरभ कुमार पुलिस लाइन से थाना सिहानी गेट तथा दिलशाद अहमद पुलिस लाइन से थाना साहिबाबाद स्थानांतरित किया गया है।