गंगा सतलज एक्सप्रेस 07 से 12 अक्टूबर तक अयोध्या के रास्ते चलेगी
लखनऊ(हि.स.)। रेलवे प्रशासन लखनऊ मंडल के गौरीगंज, बानी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य करेगा। इसलिए 07 से 12 अक्टूबर के बीच 03307/08 गंगा सतलज स्पेशल ट्रेन (अप -डाउन) वाराणसी से सुल्तानपुर की बजाय बदले रूट जौनपुर, अयोध्या और फैजाबाद के रास्ते चलाई जाएगी। रेलवे प्रशासन ने इसकी सूचना जारी कर दी है।
रेलवे की सूचना के अनुसार, धनबाद से फिरोजपुर छावनी वाया लखनऊ चलने वाली 033 07/ 08 अप -डाउन गंगा सतलज एक्सप्रेस 07 से 12 अक्टूबर तक रेल लाइन के दोहरीकरण के चलते बदले रूट से चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 07 से 12 अक्टूबर के बीच वाराणसी से सुल्तानपुर की बजाय जौनपुर, अयोध्या और फैजाबाद होकर चलेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि किसान आंदोलन की वजह से लखनऊ के रास्ते जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद स्पेशल ट्रेन ( 04673) बुधवार को अंबाला में निरस्त रहेगी। गुरुवार को यह स्पेशल ट्रेन (04674) अंबाला से ही चलाई जाएगी। जबकि बुधवार को अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली सरयू यमुना स्पेशल ट्रेन (04650) अंबाला से ही जयनगर के लिए रवाना होगी। इससे यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतें हो सकती हैं।