Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखेत पर जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या

खेत पर जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या

मेरठ(हि.स.)। सरधना थाना क्षेत्र के भामौरी गांव में गुरुवार को खेत में बाइक से जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार की रात को छात्र का गांव के कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भामौरी गांव निवासी अनिल का इकलौत बेटा मोहित मेरठ कॉलेज में एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र था। अनिल ने बताया कि बुधवार की रात को मोहित का गांव के कुछ लोगों से रास्ते में खड़े ट्रैक्टर को हटाने को लेकर झगड़ा हुआ था। गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया था। गुरुवार को मोहित अपने साथी अजय के साथ बाइक से खेत में जा रहा था। उसी समय रास्ते में खड़े तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया और मोहित के सीने में सटाकर गोली मार दी। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। घायल मोहित को उसके परिजन पल्लवपुरम के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सरधना शिवप्रताप सिंह के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने कुछ लोगों पर शक जताया है। उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

कुलदीप/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular