लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी के कारण स्थगित प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को आयोजित होने वाले ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ को पहले की तरह आयोजित करने की अनुमति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस ऐसी खुली जगह, जहां तक सम्भव हो मंडी परिषद के हॉल या टीन शेड आदि पर आयोजित किए जाएं, जहां पर फरियादी लोगों को दो गज की दूरी का पालन करते हुए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था पर्याप्त व्यवस्था हो।
इसके साथ ही टोकन सिस्टम के आधार पर एक समय में अधिकतम 15 से 20 फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुनवाई के समय पांच से अधिक फरियादी टेबल के पास एकत्र ना हो इस बात का ख्याल ख्याल रखा जाए।
दरअसल प्रदेश में रविवार का भी लॉकडाउन समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने तहसील दिवस तथा थाना दिवस कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा तहसीलदार अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएं। तहसील दिवस और थाना दिवस की सफलता के लिए आवश्यक है कि जन समस्याओं का समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्ष कार्मिकों की उपस्थिति का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करें।
इससे पहले कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस, थानों पर आयोजित थाना दिवस, जनता दर्शन और आरोग्य मेले के आयोजन पर रोक लगा दी थी।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।