खाली स्टेडियम में नहीं होगा आईपीएल 2020
खेल डेस्क
नई दिल्ली. एक ओर जहां खबरें थी कि आईपीएल 2020 के मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर ने सभी को चौंका दिया है. खबर है कि आईपीएल 2020 के मैच खाली स्टेडियम में शायद ना हों. एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वो आईपीएल के दौरान स्टेडियम को 50 फीसदी दर्शकों के साथ भर सकते हैं. एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के सचिव मुबाशशिर उस्मानी ने शुक्रवार को कहा कि अगर सरकार मंजूरी देती है तो वे संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में स्टेडियमों को 30 से 50 प्रतिशत तक दर्शकों से भरना चाहेंगे. बता दें आईपीएल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा जिसकी क्षमता 25 हजार दर्शकों की है.