खाद्य प्रसंस्करण विभाग में चुना जाएगा जनपद स्तरीय रिसोर्स पर्सन
संवाददाता
बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी अमन दीप डुली ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर लाभार्थियों को सहायता प्रदान करने के लिए राज्य नोडल एजेंसी (एसएनए) निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय रिसोर्स पर्सन का चयन किया जायेगा, जिसमें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय/संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी/खाद्य अभियन्त्रण में डिप्लोमा/डिग्री, प्रौद्योगिकी उन्नयन नये उत्पाद विकास गुणवत्ता आश्वासन खाद्य सुरक्षा प्रबन्धन के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को कंसल्टेन्सी सेवायें प्रदान करने में 03 से 05 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। यदि खाद्य प्रौद्योगिकी में योग्य व्यक्ति उपलब्ध नहीं है, तो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग बैकिंग, डीपीआर की तैयारी और प्रशिक्षण में अनुभव वाले व्यक्ति लिए जा सकते हैं। जनपदीय रिसोर्स पर्सन द्वारा उद्यमियों को डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकरण/लाइसेन्स, उद्योग आधार, जीएसटी पंजीयन आदि हेतु हैण्ड होल्डिंग सहायता प्रदान की जायेगी, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुसार भुगतान किया जायेगा। अर्हता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में अपना ब्नततपबनसनउ टपजंम कार्यालय में अथवा म्.डंपस कीवइसच/हउंपसण्बवउ पर भी प्रेषित कर सकते हैं। इस संबन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी, बलरामपुर से संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।