खादी प्रेमियों के लिए कानपुर सेंट्रल में लगा खादी ग्रामोद्योग का स्टॉल, लोगों ने की खरीदारी
कानपुर (हि.स.)। देश की आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस को रेलवे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में भारत सरकार अपने रेल यात्रियों के लिए खादी ग्रामोद्योग से जुड़े व्यापार को बढ़ावा देने के लिए रेलवे स्टेशनों पर 75 घंटों के लिए निशुल्क स्टाॅल लगाने के खादी बोर्ड व संबंधित संस्थाओं को आमंत्रित किया है। जिसका उद्घाटन कानपुर सेन्ट्रल के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने रविवार को किया। ये जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञान सिंह ने दी।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि आजादी की 75 वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी खादी ग्रामोद्योग व संबंधित संस्थान के सयुंक्त तत्वाधान में स्टाल को खोला गया है। जिससे यात्री व खादी ग्रामोद्योग से जुड़े चाहने वालों को उनके मन की वस्तु व कपड़े भी आसानी से मिल सकेंगे।
डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि भारत सरकार के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे कानपुर सेंट्रल पर खादी ग्रामोद्योग के स्टॉल को सिटी साइड बने परिसर में 75 घंटे निशुल्क लगाने के लिए जगह दे दी गई है। जो कि 8-8 घंटे प्रतिदिन के हिसाब से 09 दिन तक स्टॉल खुलेगा। जिससे कि खादी ग्रामोद्योग को और भी बढ़ावा मिल सके और युवाओं में खादी के प्रति रुझान बढ़ सके।
उनका कहना है कि इस स्टॉल में खादी ग्रामोद्योग से बनी सभी वस्तुएं, खाद्य पदार्थ, अगरबत्ती व कपड़े आदि भी मिलेंगे। जो कि 22 अगस्त तक सभी के लिए खुला रहेगा। इन स्टालो का संचालन 14 अगस्त से ही शुरू हो चुका है। लेकिन इसका औपचारिक उदघाटन आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर किया गया। इस दौरान संतोष त्रिपाठी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक और स्टेशन अधीक्षक सन्तोष कुमार तिवारी व अन्य लोग भी मौजूद रहे।