Saturday, June 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकौशाम्बी में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश

कौशाम्बी में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश

– हत्या और आत्महत्या के बीच पुलिस ने शुरू की जांच

-फतेहपुर जिले प्रेम नगर का रहने वाला है मृत युवक

कौशाम्बी (हि.स.)। कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के मोती का पुरवा गांव के बाहर युवक की पास पेड़ से लटकी मिली है। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने लाश देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान फतेहपुर जनपद निवासी कुलदीप सरोज के रूप में की है। पुलिस ने घर वालों को सूचना देकर शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस की प्राइमरी जांच में मामला प्रेम सम्बन्ध के हत्या और आत्महत्या से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के काजीपुर प्रेम नगर निवासी कुलदीप सरोज (20) भग्गू की लाश कड़ा धाम थाना क्षेत्र के मोती का पुरवा गांव में पेड़ से लटकती मिली। ग्रामीणों ने लाश देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची को युवक कुलदीप सरोज की लाश बैर के पेड़ से रस्सी के सहारे टंगी मिली। शव के पास साइकिल पड़ी थी। संभावना जताई जा रही है कि कुलदीप उसी के सहारे सीमावर्ती जनपद फतेहपुर से घटना स्थल तक पंहुचा होगा। कुलदीप की पहचान पुलिस ने उसकी नौढिया गांव निवासी एक रिस्तेदार से कराई है। पुलिस ने कुलदीप के घर को सुचना भेज अग्रिम कार्यवाही के लिए थाने बुलाया है। फिलहाल पुलिस ने पेड़ से उतार शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवक की मौत का कारण प्रेम सम्बन्धों से जुड़ा हो सकता है। लिहाजा पुलिस हत्या और आत्महत्या के दोनों पहलुओं में जांच कर रही है।

इंस्पेक्टर कड़ा धाम सीबी मौर्या ने बताया, मोती का पुरवा गांव में शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने उसे कब्जे में लिया है। शव की शिनाख्त कुलदीप निवासी फतेहपुर जनपद थाना सुल्तामपुर घोस के रूप में की गई है। परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिन्दुओं पर जांच कर रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जायेगा।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular