कोविड में निजी अस्पताल प्रशासन के साथ हाथ मिलाकर दें साथ : जिलाधिकारी
कानपुर। कोरोना वैश्विक महामारी है और इससे लोगों को बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग बराबर प्रयासरत है। शासन भी लगातार जनपद का अपडेट ले रहा है और इस महामारी से जंग जीतने के लिए निजी अस्पतालों को भी प्रशासन के साथ हाथ मिलाकर साथ देना चाहिये। यह बातें जिलाधिकारी ने शनिवार को अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान कही।
कानपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी प्रतिदिन शहर के निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं मौजूद चिकित्सकों से अस्पताल के विषय में स्थिति को जानते हुए उन्हें निर्देशित भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल मिश्रा के साथ कोविड 19 के गुरु तेज बहादुर प्राइवेट हॉस्पिटल निरीक्षण दोबारा पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि पहली बार जब गए थे तो कई कमियां पाई गई थी, शासन की मंशा के अनुसार शासन के मानक के अनुसार निजी अस्पतालों में कोविड-19 फैसिलिटी इसको लेकर किस तरीके से अस्पतालों में व्यवस्था की गई है। चिकित्सकों से निर्देशित किया गया है कि किसी भी सूरत में लापरवाही ना हो मरीजों का गंभीरतापूर्वक ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निजी अस्पताल प्रशासन के साथ हाथ मिला कर साथ दें, चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि शासन के मानकों के मुताबिक कार्य किया जाए प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा।