कोरोना संक्रमित कांग्रेस सांसद एच. वसंतकुमार का निधन
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। तमिलनाडु में कन्याकुमारी से कांग्रेस के लोकसभा सांसद एच वसंतकुमार (70) का कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से निधन हो गया है। कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद 10 अगस्त को वसंतकुमार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपोलो अस्पताल ने कहा कि सभी चिकित्सा उपायों के बावजूद संक्रमण की वजह से उनकी स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ती गई और आज उनका निधन हो गया।
लोकसभा सांसद एच वसंतकुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लोकसभा सांसद एच वसंतकुमार जी के निधन से दुखी हूं। व्यापार और सामाजिक सेवा के प्रयासों में उनकी प्रगति उल्लेखनीय थी। बातचीत के दौरान मैंने हमेशा तमिलनाडु की प्रगरित के प्रति उनके जुनून को देखा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। वहीं अपने सांसद के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने भी दुख जताया है। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा है कि श्री एच वसंतकुमार के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। वह एक कट्टर कांग्रेसी, सच्चे नेता और प्रिय सांसद थे। दुख की इस घड़ी में हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।