कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

मेरठ (हि.स.)। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने तेज कर दी है। इसके लिए कोरोना टीकाकरण की गति को तेज करने के साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम तेज गति से किया जा रहा है।

कोरोना की तीसरी लहर आने पर उसके सभी आयु वर्ग को प्रभावित करने की आशंका जताई जा रही है। ऐसी चेतावनी जारी होने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने की तैयारी में जुटा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम का कहना है कि कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाया जा रहा है। टीकाकरण से वंचित लोगों को वैक्सीन लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सामाजिक संगठनों की सहायता से भी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण स्लॉट बुक करके और ऑन द स्पॉट भी किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और अन्य अस्पतालों में बच्चों के लिए विशेष वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। इनमें ऑक्सीजन, वेंटिलेटर आदि की सुविधा रहेगी।

शासन स्तर से भी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रतिदिन जानकारी मांगी जा रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए जा रहे हैं। कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू भी हो गए हैं, जबकि कुछ स्वास्थ्य केेंद्रों में प्लांट लगाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। मेरठ के जिलाधिकारी के. बालाजी लगातार स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करके हालात का जायजा ले रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी तेजी से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!