कोरोना की तीसरी लहर की आहट? बढ़ने लगे हैं केस
राज्य डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस केस में एक बार फिर से बृद्धि देखने को मिल रही है। बीएमसी ने मंगलवार को कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस के नए केस 300 से बढ़कर 400-450 के आसपास पहुंच गया है। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी के करीब पहुंच गया है। बीएमसी ने कहा है कि केस की बढ़ोतरी के बाद हमने टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। कई क्षेत्रों में लगे प्रतिबंधों में ढील भी दी गई है लेकिन लोकल ट्रेनों में पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों और जरूरी सेवा के कर्माचरियों को ही अनुमति दी जाती है। वहीं, मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 333 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई थी। दूसरी ओर से बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ रही लोगों की भीड़ पर मंगलवार को चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर इसे नियंत्रित या सीमित नहीं किया गया, तो शहर को एक बार फिर इस साल कोविड-19 के मामले बढ़ने के दौरान उत्पन्न स्थिति जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। अदालत ने कहा, विशेषज्ञों की राय पर गौर करते हुए, अनिश्चितता की स्थिति और आने वाले उत्सव, जो लोगों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं, हमारी राय है कि यदि सुरक्षात्मक अंतरिम आदेश 30 सितम्बर तक बढ़ाए जाते हैं तो वह न्यायसंगत होगा।
यह भी पढ़ें :अतिवृष्टि से सात मकान ढ़हे, पांच शव बरामद, दो की तलाश जारी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310