कोरोना की इस बदलती चाल से चिकित्सक हैरान

डेढ़ माह के अंदर दूसरी बार संक्रमित हुई स्टाफ नर्स

राज्य डेस्क

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल बाड़ा हिंदूराव एक नर्स को डेढ़ माह में दूसरी बार कोरोना संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है। साथ ही सभी को इसमें हैरत में डाल दिया है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि मृत वायरस अगर शरीर के ऊपरी हिस्से में आ जाए जिससे जांच होने पर फिर से संक्रमण की पुष्टि हो सकती है। इससे दूसरे लोगों में संक्रमण फैलने की संभावना कम है। जानकारी के मुताबिक 27 मई को नर्स को कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। एक जून को कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच के बाद चार जून को रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद वह आइसोलेशन में रही। 21 दिन के आइसोलेशन के बाद वह जून के आखिरी सप्ताह में फिर से काम पर लौट आई। इस दौरान उनकी ड्यूटी हिंदूराव के कोरोना वार्ड में लगी थी।
नर्स में दोबारा कोरोना की पुष्टि जब हुई तब नियमानुसार 14 दिन तक कोरोना वार्ड में काम करने के बाद उन्हें पांच दिन के लिए क्वारंटाइऩ किया गया। इस दौरान 16 जुलाई को जांच होने पर 18 जुलाई की रिपोर्ट में उन्हें फिर से कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि पीड़ित नर्स के शरीर में एंटीबॉडी की जांच कराने पर पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडी मिले हैं। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि आइसोलेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद नर्स की फिर नेगेटिव रिपोर्ट आई थी या नहीं। शरीर में पर्याप्त एंटीबॉडी होने के बाद भी फिर से संक्रमित होने पर चिंता की बात नहीं है। एम्स के जेरियार्टिक मेडिसिन के सहायक प्रोफेसर डॉ विजय गुर्जर ने बताया कि ऐसे होने की संभावना है कि फिर से रिपोर्ट पॉजीटिव आ जाए। लेकिन, इससे दूसरे और पीड़ित व्यक्ति को घबराने की आवश्यकता नहीं है। इससे दूसरे लोगों में संक्रमण का खतरा नहीं रहता है। डॉ विजय ने कहा कि संभवतः जांच के समय मरीज के शरीर में मृत वायरस उपर आ गया होगा, जिससे जांच में पुष्टि हुई होगी।

error: Content is protected !!