कोरोना: उप्र में रिकवरी दर बढ़कर हुई 73.33 प्रतिशत
– राज्य में 49,575 सक्रिय मामले, अब तक 3,059 लोगों की हो चुकी है मौत
लखनऊ(एजेंसी)। प्रदेश में बीच बीते चौबीस घंटे में एक बार फिर कोरोना के नये मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और 5,124 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 49,575 हो गई है। वहीं अब तक 1,44,754 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक 3,059 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि राज्य में मरीजों के तेजी से ठीक होने के फलस्वरूप रिकवरी का प्रतिशत और बढ़कर 73.33 प्रतिशत हो गया है। इसके साथ ही राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में सोमवार को कुल 1,21,253 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 47,96,488 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।
2,648 पूल के जरिए 15,030 नमूनों की हुई जांच
उन्होंने बताया कि सोमवार को 2,648 पूल के जरिए 15,030 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,290 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 301 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 358 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 24 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
24,526 लोग होम आइसोलेशन में करा रहे इलाज
उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल संक्रमित मरीजों में से 24,526 लोग होम आइसोलेशन यानि घर पर रहकर इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। यह सक्रिय मामलों का लगभग 50 प्रतिशत है। होम आइसोलेशन में लक्षणविहीन कोविड-19 मरीजों को ही रखा जाता है। वहीं उनके घर के सदस्य भी घरेलू एकांतवास में होते हैं। इसलिए ऐसे लोग बाहर नहीं निकलें। ग्राम व मोहल्ला निगरानी समिति यह सुनिश्चित करे।
आरोग्य सेतु एप को लेकर 9.99 लाख लोगों को किया जा चुका है फोन
प्रदेश में ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें कन्ट्रोल रूम और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के जरिए फोन किया जा रहा है। अभी तक 9,99,421 लाख लोगों को फोन कर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
ई-संजीवनी पोर्टल से अब तक 41,950 लोगों ने उठाया लाभ
इसके साथ ही ई-संजीवनी पोर्टल का प्रदेश के लोग लगातार इस्तमाल कर रहे हैं, इस पोर्टल से घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। सोमवार को 2,040 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। वहीं अब तक प्रदेश के 41,950 लोगों को इससे लाभ मिला है।
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य में व्यापक सुधार, मिले बेहतर नतीजे
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की एक्सटर्नल मॉनिटरिंग कराई गई। इससे पता चलता है कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य में व्यापक सुधार हुआ है। 29,213 संक्रमित व्यक्तियों के 1,04,488 हाई रिस्क कॉन्टेक्ट्स को टीम के द्वारा कॉन्टेक्ट किया गया। इनमें से 97,422 लोगों ने बताया कि उनके कोरोना सैम्पल लिए गए हैं, जो 93.2 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जो 6.8 प्रतिशत लोग छूट गए हैं, उनके बारे में जिलों को अवगत कराया गया है, कि तत्काल इनकी जांच करायी जाए।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि हाई रिस्क कॉन्टेक्ट्स में जो लोग लक्षण वाले पाए गए, उनकी संख्या 4,813 थी। यह लगभग 4.8 प्रतिशत है। इनमें कोई न कोई लक्षण था। इनमें से 4,749 ने बताया कि उनकी जांच की गई। अर्थात जिनमें लक्षण पाए गए, ऐसे 98.7 प्रतिशत लोगों की जांच की गई। ये आंकड़ा बेहद उत्साहवर्धक है। इससे पता चलता है कि कोविड कमाण्ड सेंटर और अन्य टीम के कार्य की गुणवत्ता में काफी सुधार आया है।