कोटछाल के माटी पुत्र रामकुमार टोप्पो को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

कोटछाल। माटी पुत्र रामकुमार टोप्पो को राष्ट्पति द्वारा सम्मानित किया गया
मिली जानकारी अनुसार आपको बता दे कि (छ.ग) से सरगुजा जिले के मैनपाठ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटछाल के रामकुमार टोप्पो पिता गणेश राम crpf में अपना डिवटी आरंभ किये और रामकुमार टोप्पो को देश के लगभग सभी राज्य में डिवटी करने का अवसर मिला
जिसमे उनके लिए यादगार डिवटी जम्मू कश्मीर रहा जो कि उन्होंने 2017 अर्बन कमांडो जॉइन किये और तब से आज तक आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल रहे
2017 से अब तक उन्हों ने 83 पाकिस्तानी आतंकियों का खात्मा किया और 6 को जिंदा पकड़े गए थे
इन अभियान में कई बार उनके साथी घायल भी हुए और उनके 4 साथी खोय (शहीद) हुए जो कि उन्हें ही नही देश सभी सभी के लिए भूलने योग्य नही
उन्हों (रामकुमार टोप्पो) ने ये भी कहा की मैंने मौत को बहुत ही करीब से देखा है यह एक सुंदर एहसास था जो वतन के लिए मर मिटने को प्रेरित करती है
आपको बता दे कि राष्ट्रपति वीरता पदक से पहले भी रामकुमार टोप्पो को कई अलग – अलग पदक से सम्मानित किए जा चुके है
जिसमे –

  1. Director General द्वारा 4 बार कमेंडेसन डिस्क मेडल से विरता
    2.Director General NIA द्वारा ड्यूटी हेतु कमेंडेशन सर्टिफिकेट द्वारा
    3.Director General जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा वीरता के लिए कमेंडेशन डिस्क मेडल
  2. चार बार अगल अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण के दौरान गोल्ड मेडल
  3. सेना द्वारा जम्मू कश्मीर कठिन सेवा पदक
  4. अंतरिक सुरक्षा पदक

और उनका युवाओं के लिए विशेष संदेस छत्तीसगढ़ के समस्त युवा से कहना चाहूंगा कि आप आगे बढ़ो कोई कार्य आएसा नही है कि दुनिया मे जो आप न कर सकते हो
हर इंसान में कुछ कर दिखाने का क्षमता होती है
बस शर्त है तो उसे जगाने की आवश्यकता होती है
दोस्तो आज एक आया है कल हजारों आने चाहिए यही उम्मीद और कामना करता हु|| जय हिंद जय छत्तीसगढ़
कितनी अच्छी बात कही है हमारे देश भारत के वीर भारत माँ के बेटे ने

error: Content is protected !!