Saturday, July 12, 2025
Homeमनोरंजनकेरल विमान हादसे पर इन बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जताया...

केरल विमान हादसे पर इन बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शुक्रवार रात केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान रनवे से फिसलने के बाद 35 फुट गहरी घाटी में जा गिरा और दो टुकड़ों में टूट गया। हादसे में दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में 127 लोग घायल भी हुए हैं। इस हादसे से हर कोई हैरान और दुखी है। लोग मरने वालों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और घायलों के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। 
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा-‘भयानक त्रासदी .. केरल में एयरइंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, कोझिकोड हवाई अड्डा, भारी बारिश में लैंडिंग करते वक्त रनवे पर फिसला प्लेन.. मैं प्रार्थना करता हूं।’अभिनेता अजय देवगन ने लिखा-‘एयरइंडिया फ्लाइट ट्रेजेडी के बारे में सुनकर डिस्टर्ब हूं। फ्लाइट में सवार सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की सलामती के लिए दुआ करता हूं। उनके प्रति गहरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।’अभिनेता अक्षय कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा-‘भयानक खबर! एयरइंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। उन लोगों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।’शाहरुख खान ने दुख जताए हुए लिखा-‘एयरइंडिया फ्लाइट में मौजूद पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स के प्रति मेरा दिल भर आता है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। प्रार्थना।’दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा-‘कोझिकोड में एयरइंडिया विमान दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरा दिल उन लोगों के लिए दुखी है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के लिए प्रार्थना हैं। वर्ष 2020 से अनुरोध है कि अपने दिनों में कटौती करो और जल्दी निकलो… और कितना कहर मचाओगे? प्लीज बस करो।’ संजय दत्त ने लिखा-‘एयरइंडिया फ्लाइट की ट्रेजेडी के बारे में सुन कर बहुत दुख हुआ। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’ अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और लिखा-‘कोझीकोड, एयरइंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त। बेहद दुखद। उन लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना, जिन्होंने अपनी जान गवाई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया-‘कोझीकोड हादसे में अपने सदस्यों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना। अस्पताल में भर्ती सभी के ठीक होने के लिए शुभकामनाएं।’इसके अलावा मशहूर सिंगर एआर रहमान, शत्रुघ्न सिन्हा, दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, निमृत कौर, अदिति राव हैदरी समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी हादसे पर दुख जताया है। केरल ​के कोझीकोड स्थित करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर​​ ​हुई दुर्घटना में दोनों पायलट समेत मरने वालों की संख्या शनिवार सुबह तक 18 हो गई है​।​ ​​​लैंडिंग करते समय​ दो टुकड़ों में बंटकर 35 फीट नीचे खाई में गिरे ​​एयर इंडिया एक्सप्रेस ​के विमान ​के मलबे से सभी लोगों​​ को बाहर निकाल​ने का काम देर रात पूरा कर लिया गया​​।​​ ​दिल्ली-मुंबई ​से भेजी गईं ए​य​र इंडिया और एएआई की राहत ​टीमें आज तड़के केरल ​पहुंच गईं हैं​​​​​​।​ एएआईबी, डीजीसीए और फ्लाइट सेफ्टी डिपार्टमेंट ​की टीम ने ​इस ​आज सुबह ​पहुंच​कर घटना की जांच ​शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular