केन्द्र ने कोरोना काल में 4 हजार किमी. लम्बी सड़कों का किया निर्माण
नई दिल्ली (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने कोरोना संकट के बीच अपनी निर्माण गति को बरकरार रखते हुए चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 4 हजार किमी लम्बी सड़कों का निर्माण किया है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के पहले छह महीनों (अप्रैल-सितंबर अवधि) के दौरान 3951 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया है। मंत्रालय ने कोविड-19 के कारण हुई कठिनाइयों के बावजूद प्रति दिन 21.60 किलोमीटर सड़क निर्माण की गति प्राप्त की है। मंत्रालय ने इस वित्त वर्ष के दौरान 11,000 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।