केजीएमयू से विशेषज्ञ परामर्श ले सकेंगे निजी और सरकारी कोविड अस्पताल

गाजियाबाद (हि.स.)। कोविड के खिलाफ लड़ाई में कोई कसर न रहे, इसके लिए शासन स्तर से कोविड अस्पतालों में भर्ती गंभीर उपचाराधीनों के लिए विशेषज्ञ परामर्श की व्यवस्था की गई है। विशेषज्ञ परामर्श व्हाट्स कॉल या वेब लिंक के जरिए लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी (केजीएमयू) के विशेषज्ञों से लिया जा सकेगा। सरकार ने विशेषज्ञ परामर्श लेने की सुविधा प्रदेश के सभी निजी और सरकारी लेबल-2 कोविड अस्पतालों के लिए शुरू की है। फिलहाल यह सुविधा रोजाना शाम 4 से 6 बजे तक उपलब्ध है। जरूरत पड़ी को इसके लिए समय और बढ़ाया जाएगा। 
महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) देवेंद्र सिंह नेगी ने गाजियाबाद समेत सूबे के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि विशेषज्ञ परामर्श का लाभ उठाएं। इसके लिए जनपद में संचालित सभी (निजी और सरकारी) एल-2 कोविड अस्पतालों के प्रभारियों को निर्देशित कर दें कि यदि किसी गंभीर उपचाराधीन को विशेषज्ञ परामर्श की आवश्यकता हो तो जनहित में केजीएमयू के विशेषज्ञों से प्राप्त करें।श्री नेगी ने अपने पत्र में मोबाइल नंबर 8887019132 उपलब्ध कराते हुए कहा है कि इस नंबर पर संपर्क कर वाट्सएप कॉल या फिर वेब लिंक के जरिए वर्चुअल विशेषज्ञ परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। केजीएमयू, लखनऊ के विशेषज्ञ वर्चुअल आईसीयू के माध्यम से उपचार संबंधी विशेषज्ञ सलाह उपलब्ध कराएंगे। वर्चुअल विशेषज्ञ सलाह लेने के लिए फिलहाल शाम 4 से 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। आवश्यकता होने पर इस समयावधि को और बढ़ाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि जनपद में सरकारी स्तर पर संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल और राजेंद्र नगर स्थित ईएसआई अस्पताल में एल-2 कोविड अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनके गुप्ता की ओर से इन दोनों अस्पतालों के चिकित्सा प्रभारियों के अलावा जनपद में संचालित किए जा रहे सभी 10 निजी कोविड अस्पतालों को भी इस संबंध में निर्देशित कर दिया है। 

error: Content is protected !!