कृषि विवि में प्रवेश के लिए यूपी केटेट परीक्षा का परिणाम जारी, पीलीभीत के मुनीर टॉपर

मेरठ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित उप्र केटेट परीक्षा का मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिया गया। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही द्वारा घोषित परिणाम में पीलीभीत के मुनीर अनवर प्रथम, सुल्तानपुर के स्वप्निल द्वितीय और बस्ती के अनुराग श्रीवास्तव तृतीय रहे।

उत्तर प्रदेश के चार कृषि विश्वविद्यालयों में 2759 सीटों पर प्रवेश के लिए उप्र संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन 12 और 13 अगस्त को किया गया था। इसके लिए 08 जिलों में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में 18 हजार 59 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। जबकि परीक्षा में 16 हजार 105 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा का आयोजन इस वर्ष मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि ने कराया था। मंगलवार को मेरठ में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही मेरठ पहुंचे और उन्होंने यूपी केटेट परीक्षा का परिणाम घोषित किया।

इस दौरान मेरठ कृषि विवि के कुलपति प्रो. आरके मित्तल समेत सभी कृषि विवि के कुलपति मौजूद रहे। स्नातक पीसीबी में पीलीभीत के मुनीर अनवर प्रथम, बस्ती के अनुराग श्रीवास्तव द्वितीय, मुजफ्फरनगर की दीप्ति शर्मा तृतीय रहे। स्नातक पीसीएम में कानपुर के अर्पित चतुर्वेदी प्रथम, फैजाबाद के विवेक यादव द्वितीय और चंदौली की साक्षी सिंह तृतीय रही।

स्नातक पीएजी में सुल्तानपुर के स्वप्निल वर्मा ने प्रथम, कन्नौज के रजनीकांत ने द्वितीय और इटावा के असित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नातक पीएचएस में हरदोई की सुरभि सिंह ने पहला, हापुड़ की अंजलि ने दूसरा और मेरठ की लुबना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए 03 सितम्बर से ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण शुरू होंगे। काउंसिलिंग का आयोजन कृषि विवि मेरठ द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो. आरएस सेंगर, प्रो. एनएस राणा, रितुल सिंह आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!