कृषि ड्रोन प्रशिक्षण के लिए मल्टीप्लेक्स ड्रोन प्राइवेट लिमिटेड ने मांगे आवेदन

कानपुर(हि.स.)। कृषि ड्रोन प्रशिक्षण पूरक प्रशिक्षण के लिए मल्टीप्लेक्स ड्रोन प्राइवेट लिमिटेड को ड्रोन पायलटों की आवश्यकता है। इच्छुक छात्र,छात्राएं एवं अन्य युवक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी शुक्रवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक कानपुर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने देते हुए बताया कि मल्टीप्लेक्स ड्रोन प्राइवेट लिमिटेड परियोजना के आधार पर ड्रोन पायलटों की तलाश कर रही है।

कृषि ड्रोन प्रशिक्षण पूरक प्रशिक्षण के रूप में दिया जाएगा। इस योजना के तहत उम्मीदवार को कम से कम दो महीने तक उत्तर प्रदेश में काम करने के इच्छुक किसानों को प्रदर्शन देना चाहिए।

डॉ. पांडेय ने बताया कि कंपनी की ओर से प्रतिदिन 150 रुपये डीए और साझा आवास उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त दो महीने का प्रोजेक्ट पूरा करने के बाद, अभ्यर्थियों को मुफ्त ड्रोन पायलट लाइसेंस (आरपीसी), इंटर्नशिप सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट मिलेगा।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के आधार पर इंटर्नशिप को पूर्णकालिक रोजगार में बदला जा सकता है। उन्होने अपील किया है कि यदि आप रुचि रखते हैं, तो अपना सीवी और सभी विवरण भेजें या संपर्क करें। इसके लिए इमेल आईडी snpandeycsak@gmail.com या फिर 9839033183 सम्पर्क कर सकते हैं। कृषि मौसम विज्ञानी डॉ. एस.एन. सुनील पांडे को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

राम बहादुर/दीपक/बृजनंदन

error: Content is protected !!