कुशीनगर में ‘लाइट एण्ड साउंड शो’ की अंतिम स्वीकृति जल्द
-मंत्रालय स्तर पर पहुंची पत्रावली
कुशीनगर (हि. स.)। कुशीनगर के प्राचीन रामाभार स्तूप परिसर में पर्यटन विभाग की बहुप्रतीक्षित ‘लाइट एण्ड साउंड शो’ शुरू करने सम्बन्धी औपचारिकता अंतिम चरण में है। अगले सप्ताह मंत्रालय स्तर से अंतिम स्वीकृति मिल जायेगी। जिसके बाद परियोजना को स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस परियोजना के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने अप्रैल माह में ही अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दी है। जिसके बाद अनेक चरण से गुजरते हुए परियोजना की पत्रावली अंतिम स्वीकृति के लिए मंत्रालय पहुंची है।
13 करोड़ की लागत वाली परियोजना का कार्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की आपत्तियों के कारण 2017 से अधर में लटका था। बुद्ध के जीवन वृत पर आधारित यह शो पर्यटन विकास के क्षेत्र में काफी उपयोगी साबित हुआ होता। किंतु आपत्तियों के चलते योजना लटकी हुई थी।
अप्रैल माह में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक ने अनापत्ति प्रमाण पत्र पर अपनी सहमति प्रदान कर महानिदेशक को अग्रसारित कर दिया था।
क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी गोरखपुर रविन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि परियोजना की पत्रावली अंतिम स्वीकृति के स्तर पर है। अगले सप्ताह अनुमति मिलते ही कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम कार्य शुरू करा देगी।
गोपाल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310