कुशीनगर में मंसूरी की तर्ज पर बनेगा इविनिंग वॉकिंग जोन, खुशुनुमा माहौल में गुजरेंगी पर्यटकों की शामें

कुशीनगर (हि. स.)। पर्यटक हों या आम शहरी, सबकी चाहत होती है उनकी शामें खुशनुमा माहौल में गुजरें। प्रशासन व कुशीनगर टेम्पल एरिया मैनजमेंट कमेटी ने लोगों की इस चाहत पर खरा उतरने का फैसला किया है। हिल स्टेशन मंसूरी के तर्ज और अभी प्रयोग के तौर एक सीमित एरिया में ‘इवीनिंग वाकिंग जोन’ बनाने की कवायद शुरू हुई है। जहां पर्यटक व आम लोग खान पान का लुत्फ उठाने के साथ कसीदाकारी, टेरिकोटा और आर्ट एन्ड क्राफ्ट गैलरी से अपनी पसंदीदा वस्तुएं भी खरीद सकेंगे।बच्चों के गुब्बारे, आइसक्रीम व खिलौने ने भी जोन में मिलेंगे। 
प्रशासन ने महापरिनिर्वाण मन्दिर से लेकर माथाकुंवर मन्दिर तक के एरिया को इविनिंग जोन बनाने का फैसला किया गया है। शाम तीन बजे से सात बजे तक जोन में केवल पैदल आवागमन रहेगा। इस समय अवधि में वाहनों को वैकल्पिक मार्ग झुंगवा नहर की पटरी से गुजारा जाएगा। इस दौरान बुद्ध पीजी कालेज व बुद्ध इंटर कालेज के सामने की साइड लेन पार्किंग के रूप में तब्दील रहेगी। 
दरअसल प्रशासन एयरपोर्ट शुरु होने से पूर्व पर्यटन को विस्तार देना व व्यवस्थित करना चाहता है। यहां का पर्यटन बौद्ध बिहारो व पुरातात्विक महत्व के संरक्षित दर्शनीय स्थलों तक सिमटा है। प्रशासन इसे विस्तार देने में जुटा है। ताकि पर्यटक बाहर निकले। वह बाजार व गांवों में जाएं और ग्रामीण संस्कृति, परम्परागत खान पान, रहन-सहन को भी देख व महसूस कर सकें। पर्यटन से जुड़े लोगों को भावी माहौल और पर्यटकों व व्यवसाय के अनुरूप ढालने की भी कोशिश हो रही है। जरूरत भर की विदेशी भाषा से लेकर सामान्य शिष्टाचार तक की ट्रेनिंग देने की योजना है। 
टीएएमसी सचिव/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया, पूर्ण बोहरा ने बताया कि पर्यटन रोजगार का एक बड़ा जरिया है। पर उसे व्यवस्थित तरीके से करने की जरूरत है। प्रशासन स्थानीय लोगों को साथ लेकर इस दिशा में कार्य कर रहा है। इविनिंग वाकिंग जोन भी इसी का हिस्सा है।

error: Content is protected !!