कुशीनगर में जेट्रोफा का फल खाने से दो दर्जन बच्चे बीमार
– जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
कुशीनगर (हि. स.)। जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय में शनिवार को जेट्रोफा का फल खाने से दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए। इसकी जानकारी होते ही अभिभावकों व प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया। बच्चों को एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बच्चों की स्थिति संतोषजनक है।
तुर्कपट्टी-महुअवा सूर्य मंदिर के समीप लोटस पब्लिक स्कूल का संचालन होता है। विद्यालय में दो सौ से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। शनिवार को दोपहर के बाद लगभग अचानक तबीयत बिगड़ गई। स्कूल आए छात्र अंश, आर्यन, आयुष, धनंजय, अर्पित, शुभम, धर्मेंद्र, अर्पित, दीपक, शालू, गौरव आदि बच्चे उल्टी करने लगे और चक्कर खाकर गिर गए। वहां मौजूद अन्य बच्चे चिल्लाने लगे। इसी बीच स्कूल के स्टाफ कुछ समझ पाते उससे पहले काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकीय जांच में पता चला कि बच्चों ने स्कूल के बगल में लगे जेट्रोफा के फल को खा लिया था। घटना के बाद अध्यापक विद्यालय बंद कर भाग खड़ा हुए।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि बच्चों की स्थिति सामान्य है। मामले की जांच कराई जा रही है।
गोपाल