कुशीनगर के थाना में दागी व्यक्ति की मनी जन्म दिन पार्टी, प्रभारी निरीक्षक व पांच सिपाही लाइन हाजिर
कुशीनगर (हि. स.)। जिले के विशुनपुरा थाने में एक दागी व्यक्ति का जन्मदिन मनाए जाने की फोटो रविवार देर रात इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। मामला सार्वजनिक होते ही महकमे में हड़कंप मच गया।
एसपी धवल जायसवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव सहित पांच सिपाहियों को रात में ही लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच एएसपी रितेश कुमार सिंह को सौंप रिपाेर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी।
एक माह पूर्व कुशीनगर पुलिस पर पार्टी करने पर एसपी ने पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया था।
वायरल तस्वीर में विशुनपुरा के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव दुदही कस्बा निवासी पुष्पेंद्र कुमार रौनियार को उनके जन्मदिन पर थाने के कार्यालय कक्ष में मिठाई खिला रहे हैं। पुष्पेंद्र पर कई मुकदमें दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक के आसपास उनके कई मातहत भी बावर्दी मौजूद हैं। फोटो के साथ पुष्पेंद्र कुमार रौनियार की एक अन्य फोटो भी वायरल हो रही है। जिसमें उनके अगल-बगल कई युवक व पुलिसकर्मी मौजूद हैं। फोटो पर हैप्पी बर्थ-डे लिखा हुआ है। पुष्पेंद्र के नीचे नवसृजित नगर पंचायत दुदही के सभासद पद का भावी उम्मीदवार है।
बताया जा रहा कि पुष्पेंद्र पर मारपीट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वहीं उनके साथ थाने पहुंचे मित्रों में एक के विरुद्ध गुंडा एक्ट का मामला दर्ज है। उधर थाने में जन्मदिन मनाने का फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सहित फोटो में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर इसकी जांच एएसपी को सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
गोपाल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310