35

किस हीरो ने शाहरुख को पीछे छोड़ भरा 120 करोड़ का टैक्स

इंटरटेनमेंट डेस्क

मुम्बई। अमिताभ बच्चन साल 2024-25 में सबसे ज्यादा टैक्स भुगतान करने वाले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं। एक्टर ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 120 करोड़ रुपए का टैक्स भरा है। बिग बी ने टैक्स भरने के मामले में एक्टर शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है। इस साल अमिताभ बच्चन की कुल कमाई 350 करोड़ रुपए रही है। उन्होंने ये कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्में और कौन बनेगा करोड़पति शो के होस्ट के रुपए में कमाया है। इस शो के वो पिछले दो दशक से होस्ट हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल एक्टर ने 71 करोड़ रुपए का टैक्स भरा था। इस साल के लिए एक्टर की तरफ से 15 मार्च 2025 को टैक्स की अंतिम किस्त 52.5 करोड़ रुपए भरी गई है। बता दें कि पिछले फाइनेंशियल ईयर में शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स दिया था। ऐसा करके वो सबसे बड़े भारतीय टैक्सपेयर सेलिब्रिटी बन गए थे। वहीं, सलमान खान ने 75 करोड़ रुपए और साउथ एक्टर थलपति विजय ने 80 करोड़ रुपए का टैक्स भुगतान किया था।

यह भी पढें : 21 साल बाद सन् 21 में ब्रम्हाण्ड सुंदरी बनी 21 वर्षीय हरनाज को मिलेंगी यह सुविधाएं!

अमिताभ बच्चन के मुंबई में पांच बंगले हैं। उनके 4 बंगलों के नाम जलसा, जनक, प्रतीक्षा, वत्स है। अमिताभ अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में स्थित जलसा बंगले में रहते हैं। इस बंगले की कीमत लगभग 120 करोड़ रुपए बताई जाती है। ये बंगला निर्देशक रमेश सिप्पी ने बिग बी को फिल्म ’सत्ते पे सत्ता’ के सफल होने पर भुगतान के रूप में दिया था। उनके दूसरे बंगले ‘प्रतीक्षा’ की कीमत 160 करोड़ बताई जाती है, जहां वह अपने पिता के साथ रहते थे।लेकिन उन्होंने पिछले साल जुहू स्थित अपना बंगला प्रतीक्षा बेटी श्वेता नंदा के नाम कर दिया है। बिग बी के ‘जनक’ बंगले में उनका कार्यालय है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में उनका पैतृक आवास भी है। इस जगह को अमिताभ ने एक शैक्षणिक ट्रस्ट में तब्दील कर दिया है। देशभर में उनकी कई और प्रॉपर्टी भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस में भी अमिताभ बच्चन की एक प्रॉपर्टी है।

यह भी पढें : जानें किस अदाकारा ने बिकनी पहन समुद्र में लगाई आग

साल 2024 में जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट से पता चलता है कि अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 1,600 करोड़ रुपए है। अमिताभ बच्चन की इनकम का मेन सोर्स फिल्म, टीवी शो- कौन बनेगा करोड़पति और ब्रांड एंडोर्समेंट (लगभग 5-8 करोड़ रुपए) है। इसके अलावा शेयर बाजार या प्रॉपर्टी में निवेश भी उनके इनकम के बड़े सोर्स हैं। 80 के दशक के ज्यादातर स्टार्स धर्मेंद्र, जीतेंद्र जैसे सभी सितारों की चमक फीकी पड़ गई, लेकिन अमिताभ की चमक आज भी बरकरार है। बिग बी के पास लग्जरी ब्रांड्स की कुल 11 कारें हैं। जिनमें लेक्सस, रॉल्स रॉयल फैंटम, 2 बीएमडब्ल्यू, 3 मर्सडीज शामिल हैं। बिग बी 2 नंबर को लकी मानते हैं। उनकी जन्म की तारीख का जोड़ भी यही है। उनकी सभी कारों के नंबरों में भी 2 अंक जरूर होता है। सफेद रंग की रॉल्स रॉयल फैंटम गाड़ी उन्हें प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म ’एकलव्य’ में शानदार एक्टिंग के लिए गिफ्ट की थी। ये उनके कार कलेक्शन की सबसे महंगी कार है, जिसकी कीमत करीब 9 से 11 करोड़ रुपए है। अमिताभ बच्चन भारत की उन चंद हस्तियों में शामिल हैं, जिनके पास एक प्राइवेट जेट भी है। बिग बी अपने इस जेट में ही यात्रा करना पसंद करते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इसकी कीमत 260 करोड़ रुपए है। सबसे पहले हमें उनके जेट की एक झलक तब मिली थी जब अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी। ये पोस्ट उन्होंने अपने पिता को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार जीतने की बधाई देने के लिए की थी।

यह भी पढें : फोटोशूट पर आरती हुईं ट्रोल, लोग बोले-मच्छरदानी पहन ली?

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!