18 2

किस जुर्म में गिरफ्तार हुए फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा

फिल्म में काम देने के नाम पर युवती का किया था यौन शोषण

महाकुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देकर आए थे चर्चा में

मनोरंजन डेस्क

नई दिल्ली। महाकुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। पीड़िता के अनुसार, सनोज मिश्रा से उसकी पहली मुलाकात 2020 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। युवती झांसी की रहने वाली थी और फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की इच्छुक थी। आरोप है कि 17 जून 2021 को सनोज ने उसे झांसी रेलवे स्टेशन पर बुलाया और मिलने से इनकार करने पर आत्महत्या की धमकी दी। डर के चलते पीड़िता उससे मिलने चली गई। अगले दिन, 18 जून को भी उसने फिर से ऐसा ही किया और उसे एक रिसॉर्ट में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाने के बाद दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि सनोज ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी दी। इसके चलते वह डर के कारण चुप रही। आरोप है कि फिल्म में काम दिलाने और शादी का झांसा देकर उसने कई बार युवती का शोषण किया।

यह भी पढें : होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

वायरल गर्ल मोनालिसा और सनोज का जुड़ाव
हाल ही में सनोज मिश्रा का नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में कास्ट करने की घोषणा की थी। मोनालिसा, जो मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली हैं, महाकुंभ में फूल बेचते हुए सोशल मीडिया पर चर्चित हुई थीं। सनोज ने उन्हें अभिनय की ट्रेनिंग देने और फिल्म में लॉन्च करने का दावा किया था। मोनालिसा और सनोज मिश्रा की नजदीकियों को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके थे। कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि वह मोनालिसा का शोषण करने की कोशिश कर रहे हैं। इन आरोपों पर सफाई देते हुए सनोज ने कहा था कि वह सिर्फ मोनालिसा की मदद करना चाहते थे। सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक नई बहस छिड़ गई है। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या फिल्म इंडस्ट्री में नए कलाकारों के लिए सुरक्षा और नैतिकता से जुड़े कड़े नियम लागू किए जाने चाहिए। यह घटना उन सभी युवाओं के लिए एक चेतावनी है जो फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का सपना देखते हैं। यह जरूरी है कि वे सही मार्गदर्शन लें और किसी भी प्रकार के शोषण से सतर्क रहें।

यह भी पढें : क्या बोले रणवीर अल्लाहबादिया: YouTube पर दोबारा चर्चा में क्यों?

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!