किसान बिल व पानी की मांग को लेकर किसानों ने चक्का जाम कर किया प्रदर्शन
फिरोजाबाद (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के वैनर तले किसान नेताओं ने गुरूवार को भारी संख्या में किसानों के साथ किसान विल का विरोध एवं जनपद में सूखी नहर पड़ी होने से किसानों को पानी न मिल पाने की समस्या को लेकर नारखी थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव नगला बीच के समीप सड़क पर चक्का जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस भी पहुंच गयी। समाचार लिखे जाने तक किसानों का धरना प्रदर्शन जारी था।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को भारी संख्या में किसान सड़क पर आ गये। उन्होंने किसान विल के साथ जनपद में सूखी पड़ी नहरों व बम्बों के कारण किसानों को फसल के लिये पानी उपलब्ध न होने का आरोप लगाते हुये टूण्ड़ला तहसील के थाना क्षेत्र नारखी के अन्तर्गत गांव नगला बीच के समीप सड़क को जाम कर दिया। किसान नेताओं का कहना था कि जनपद में सिरसा नदी की सफाई होने के बाबजूद भी उसमें पानी नही आया है। इसके साथ ही अन्य नहरें व बम्बा सूखे पड़े होने से किसान को पानी नही मिल पा रहा है। जिसके कारण उनकी फसलें बर्वाद हो रही है। किसानों द्वारा चक्का जाम किये जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया।
मौके पर एसडीएम टूण्डला के साथ अन्य अधिकारी भी पहुंच गये। थाने के फोर्स के साथ पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। किसान उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है।
भानु के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह का कहना है कि अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा। हमें लिखित में चाहिए। हमारी मांगे सुनकर उन्हें पूरा कराने का आश्वासन दिया जाएगा और फिर कल भूल जाएंगे इसलिए लिखित में चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों के सामने अपनी मांग रखते हुये कहा कि सबसे पहले नहरों की सफाई की जाए और दूसरी नहरों में भी पानी छोड़ा जाये। इसके साथ ही उन्होंने अन्य मांगों को भी प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखा है।