किसान आन्दोलन की वजह से वाराणसी-कटरा स्पेशल ट्रेन 10 को निरस्त
लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन की वजह से वाराणसी-कटरा स्पेशल ट्रेन को 10 नवम्बर को निरस्त कर दिया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने सोमवार को बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन की वजह से वाराणसी- कटरा स्पेशल -ट्रेन मंगलवार को निरस्त रहेगी। इसके अलावा चंडीगढ़-लखनऊ स्पेशल और वाराणसी-भटिंडा स्पेशल ट्रेन आज रद्द है। जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 नवम्बर को अंबाला तक ही जाएगी और वहीं से वापस गंतव्य की ओर लौटेगी।
उन्होंने बताया कि रेलवे हरिद्वार से सहरसा के लिए एक स्पेशल ट्रेन (04304) 10 नवम्बर को चलाएगा। यह स्पेशल ट्रेन रात 8:15 बजे हरिद्वार से चलकर लखनऊ होते हुए अगले दिन रात 10 बजे सहरसा पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर, पटना, बरौनी और खगड़िया स्टेशनों पर होगा।
दरअसल कृषि कानून को लेकर पंजाब में चल रहा किसानों का आन्दोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे प्रशासन अब सुरक्षा का भरोसा मिलने पर ही मालगाड़ियां और यात्री ट्रेनें चलाने की बात कह रहा है। फिलहाल किसान संगठनों से वार्ता जारी है।